बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। श्री टंडन ने राष्ट्रपति श्री कोविंद से आज राष्ट्रपति भवन जाकर शिष्टाचार मुलाकात की;
पटना। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। श्री टंडन ने राष्ट्रपति श्री कोविंद से आज राष्ट्रपति भवन जाकर शिष्टाचार मुलाकात की।
राज्यपाल ने राष्ट्रपति को उनका एक तैल-चित्र समर्पित किया, जिसकी एक दूसरी प्रतिकृति राजभवन, पटना में भी लगाई गई है। यह तस्वीर प्रख्यात चित्रकार श्याम वर्मा द्वारा बनायी गई है।
श्री टंडन ने इस दौरान राष्ट्रपति को राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिये किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों में ‘एकेडमिक और परीक्षा कैलेण्डर’ के अनुरूप सत्र-संचालित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में समय पर दीक्षांत-समारोह भी आयोजित हो रहे हैं। ‘दीक्षांत समरोहों’ में भारतीय संस्कृति के अनुरूप परिधान-व्यवस्था लागू कर दिये जाने की बात भी उन्होंने राष्ट्रपति जी को बतायी।
राजभवन में पहली बार ‘संविधान दिवस’, गाँधीवाद पर परिसंवाद तथा ‘उद्यान प्रदर्शनी’ के आयोजन की जानकारी भी राज्यपाल ने राष्ट्रपति को दी। श्री कोविंद ने इन नयी पहलों की सराहना की।