राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल बांधवगढ़ के भ्रमण पर
मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल उमरिया जिले में स्थित देश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण पर;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-11 12:09 GMT
उमरिया। मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल उमरिया जिले में स्थित देश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण पर हैं।
उद्यान सूत्रों के अनुसार वे परिजनों समेत तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उद्यान पहुंची और कल टाइगर सफारी के दौरान बाघों को देखा। उन्होंने पुरा महत्व के स्थानों और वस्तुओं का भी अवलोकन किया।