कलराज मिश्र ने देशवासियं को दी महावीर जयंती पर अवसर पर बधाई

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को आज महावीर जयंती पर अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी;

Update: 2021-04-24 10:30 GMT

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को आज महावीर जयंती पर अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलराज  मिश्र ने कहा कि भगवान महावीर के दिखाए सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह के मार्ग में विश्व कल्याण का संदेश निहित है। उन्होंने भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों से प्रेरणा लें तथा त्याग, संयम, प्रेम, करूणा, शील और सदाचार को अपने जीवन में अपनाने का सभी का आह्वान किया।

Tags:    

Similar News