बाल दिवस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाल दिवस पर बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं और निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-14 00:52 GMT
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाल दिवस पर बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं और निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है।
श्री मिश्र ने आज अपने संदेश में कहा है ‘‘हमें अपनी भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि बच्चों को सुरक्षित और खुशनुमा वातावरण प्रदान करें। यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चे को समुचित शिक्षा और पोषक आहार मिले। देश के नौनिहालों को सफाई एवं स्वास्थ्य के प्रति सावचेत करते रहें तथा बच्चों के लिए खुशहाल माहौल तैयार करने में सभी लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। ’’