राज्यपाल ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों की दी श्रद्धाजंलि
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने नारायणपुर जिले के ईरपानार में कल पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-25 15:50 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने नारायणपुर जिले के ईरपानार में कल पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री टंडन ने यहां जारी शोक सन्देश में नक्सलियों की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि उनका यह कृत्य अत्यंत कायराना है। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
राज्यपाल ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।