सरकार गांवों में उपलब्ध कराएगी रोजगार : केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोगों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराने के इंतजाम सरकार कर रही है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोगों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराने के इंतजाम सरकार कर रही है। मजदूरों को काम दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। केशव ने रविवार को अपने बयान में कहा कि जो भी कार्य कराए जाएंगे, उनमें शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन कराया जाएगा तथा सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार ही कार्य हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज की खरीद के लिए जो क्रय केंद्र खोले गए हैं, उन पर सरकार की पैनी नजर रहेगी, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए सामग्री के उत्पादन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी, लेकिन उसमें भी शारीरिक दूरी व सरकार की गाइड लाइन का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भारत में और खासकर उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं, उनका स्वागत है। निवेश से रोजगार सृजन होगा तथा लोगों को दूसरी जगह रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
मौर्य ने कहा कि गरीबों के लिए जो कम्युनिटी किचन सेंटर चलाए जा रहे हैं, वहां पर स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल जरूर रखा जाए।