मप्र की बेटियों की मेडिकल, आईआईएम और आईआईटी की फीस भरेगी सरकार : शिवराज
मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य की लाड़ली लक्ष्मियों की मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर पूरी फीस भरेगी;
भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य की लाड़ली लक्ष्मियों की मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर पूरी फीस भरेगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के लाल परेड मैदान पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के जरिए योजना 2.0 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शुभारम्भ करते हुए कहा कि बेटियों के चेहरों पर मुस्कान आती है तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है। आज मेरी जिंदगी सफल हो गई और मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। प्रदेश में आज 42 लाख 14 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लाड़ली लक्ष्मी योजना का चमत्कार है कि प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात बढ़कर 956 हो गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि डॉक्टर बनने में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 7-8 लाख रूपए फीस लगती है। मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर लाड़ली लक्ष्मी की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी। कक्षा 12 वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को 25 हजार रूपए दो किस्तों में अलग से दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमने लाड़ली ई-संवाद एप बनाया है, जिससे जरूरत पड़ने पर बेटियां मुझसे सीधे संवाद कर सकें। यह लाड़ली बेटियों की जिंदगी बदलने का प्रयास है।