सोमनाथ की तर्ज पर राम मंदिर के लिए कानून लाए सरकार
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून लाने की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-31 22:15 GMT
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून लाने की मांग की। विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, "जिस तरह से गुजरात में सोमनाथ मंदिर का सरदार पटेल ने पुनर्निर्माण कराया था, प्रधानमंत्री को भी आगामी शीत सत्र में एक कानून लाने का साहस दिखाना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "अगर वह (मोदी) सरदार पटेल के मार्ग का अनुसरण करते हैं, तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"