मप्र में बच्चों की मौत पर सरकार मौन : कांग्रेस

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बच्चों के लिए 'कंस' बन गई है;

Update: 2017-09-07 21:13 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बच्चों के लिए 'कंस' बन गई है।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने गुरुवार को एक बयान जारी कहा कि पिछले एक माह में सिर्फ दो जिलों शहडोल और विदिशा में 60 बच्चों की मौत हुई है। विदिशा वह जिला है, जो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संसदीय क्षेत्र है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी जिले में खेती करके लाभ कमा रहे हैं, वहां एक माह में 24 बच्चों की मौत प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खोलती है। वहीं शहडोल जैसे आदिवासी जिले में 36 बच्चों की मौत एक माह में हुई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बच्चों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार का मुकाबला कर रही है, जहां पिछले एक माह में 113 बच्चों की मौत हो गई, यहां भी भाजपा की सरकार है। 

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चौपट हो गई हैं। शिशुओं की मौत यह बताती है कि प्रदेश में कुपोषण लगातार बढ़ रहा है और उचित इलाज न मिलने के कारण जन्म लेने वाले बच्चों की मौत हो रही है, लेकिन सरकार मौन है।

Tags:    

Similar News