एनआरसी से बाहर हुए लोगों के बारे में योजना बताए सरकार: चिदम्बरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) में जिन 19 लाख लोगों का नाम नहीं;

Update: 2019-10-07 15:49 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) में जिन 19 लाख लोगों का नाम नहीं है उनके बारे में सरकार को अपनी योजना का खुलासा करना चाहिए।

भ्रष्टाचार के आरोप में यहां तिहाड़ जेल में बंद  चिदम्बरम की तरफ से उनके परिवार के सदस्यों ने सोमवार को ट्वीट किया “यदि बंगलादेश को आश्वासन दिया गया है कि एनआरसी प्रक्रिया से उसे प्रभावित नहीं किया जाएगा तो सरकार बताए कि वह 19 लाख लोगों के साथ क्या व्यवहार करेगी।”

उन्होंने कहा कि यह गंभीर मसला है और सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि नागरिकता को लेकर साक्ष्य पेश नहीं कर पाने के कारण एनआरसी से बाहर हुए 19 लाख लोग कब तक अनिश्चितता और चिंता में जिएंगे और उनको नागरिक अधिकारों से कब तक वंचित रखा जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह चार दिन की भारत यात्रा पर रही बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एनआरसी का बंगलादेश पर कोई असर नहीं होगा और श्री मोदी के इस आश्वासन से वह संतुष्ट हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News