अंदरूनी क्षेत्रों में सरकार सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे: लक्ष्मीकांता चावला

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने अमृतसर समेत राज्य के अन्य शहरों के अंदरूनी हिस्सों में सफाई व्यवस्था की दुर्गति का मुद्दा उठाया

Update: 2018-04-19 12:53 GMT

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने अमृतसर समेत राज्य के अन्य शहरों के अंदरूनी हिस्सों में सफाई व्यवस्था की दुर्गति का मुद्दा उठाते हुये राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर और राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से इस ओर विशेष ध्यान देने की अपील की है।

श्रीमती चावला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि जिस शहर को गुरु रामदास जी ने बसाया और महाराजा रंजीत सिंह ने सजाया उसके अंदरूनी हिस्सों में गंदगी के ढेर लगे हुये हैं।

उन्होंने कहा कि शहर के वीआईपी इलाकों में रात को भी झाड़ू लगती हैं और सफाई होती है। लेकिन अंदरूनी क्षेत्रों में कूड़े और गंदगी के लम्बे समय से ढेर लगे हुये हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य के लुधियाना, जालंधर और पटियाला जैसे बड़े शहरों में भी सफाई व्यवस्था ही हालत अच्छी नहीं है। उन्हाेंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह वीआईपी क्षेत्रों के साथ शहरों के अंदरूनी हिस्सों में सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चत करे।

Full View

Tags:    

Similar News