ओलावृष्टि से तबाह किसानों का जल्द मुआवजा दे सरकार : रालोद

उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चिंता जताते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने किसानो को उचित मुआवजा देने की मांग की है;

Update: 2020-03-08 00:23 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चिंता जताते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने किसानो को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

पार्टी प्रवक्ता अनिल दुबे ने शनिवार को कहा कि लगातार तीन दिन से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसान तबाह और बर्बाद हो गये हैं। गेंहू, दलहन, तिलहन, आलू, और आम की फसल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। आम की पैदावार और उसकी गुणवत्ता पर भी इस बारिष और ओलावृष्टि का प्रतिकूल असर पडेगा।

उन्होने कहा कि बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और आंधी से हुये नुकसान का आंकलन सरकार को युद्वस्तर पर कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि प्रदेश के अधिकांश किसान जिनकी सारी योजनाएं और उम्मीदे खेती पर टिकी रहती है उन किसानों की फसलें खराब हो गयी है और उनका सारा ताना बाना बिगड़ गया है और सरकार संवेदनहीन बनी हुयी है। जिलों में फसलों के आकलन कराने और मुआवजा देने का कोई भी आदेश अभी तक नहीं पहुंचा है और न ही कोई सरकार द्वारा इस ओर कोई कदम उठाया जा रहा है।

श्री दुबे ने मांग की कि सरकार यह सुनिश्चित करने का काम करें कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा तो मिले ही साथ ही फसल बीमा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध कराया जाय और किसानों का शोषण तहसील और ब्लाक स्तर पर न हो।

Full View

Tags:    

Similar News