BJP सरकार हिसाब दे कि कितने कोरोना मरीजों के प्राइवेट इलाज का बिल दिया: अखिलेश यादव

 समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों के भुगतान का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है;

Update: 2021-06-03 16:58 GMT

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों के भुगतान का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने गुरूवार को ट्वीट किया “ उप्र की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है. भाजपा सरकार जनता के सामने आँकड़े रखे।”

उप्र की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है. भाजपा सरकार जनता के सामने आँकड़े रखे।

साथ ही सरकार ‘ब्लैक फंगस’ के भी मुफ़्त इलाज की तत्काल घोषणा करे।

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2021

सपा अध्यक्ष ने सरकार से ब्लैक फंगस के भी मुफ्त इलाज कराने की घोषणा करने की मांग की। उन्होने लिखा “ साथ ही सरकार ‘ब्लैक फंगस’ के भी मुफ़्त इलाज की तत्काल घोषणा करे।”
एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने विश्व साइकिल दिवस की बधाई देते हुये कहा “ साइकिल चलती जाएगी, आगे-आगे बढ़ती जाएगी। ‘विश्व साइकिल दिवस’ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं... साइकिल चलाएं... सेहत बनाएं... पर्यावरण बचाएं। ”

गौरतलब है कि सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल है और पूर्व मुख्यमंत्री समय समय पर साइकिल की खूबियां गिनाते रहते हैं।

Tags:    

Similar News