चुनावी ड्यूटी के कारण मृत कर्मचारियों के परिजनों की आर्थिक मदद करे सरकार: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पंचायत ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के परिजनों की आर्थिक मदद करने की मांग योगी सरकार से की;

Update: 2021-04-30 11:14 GMT

लखनऊ ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पंचायत ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के परिजनों की आर्थिक मदद करने की मांग योगी सरकार से की है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यू.पी. सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, अर्थात् थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता और फिर चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती, जो अति-दुःखद।”

1. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यू.पी. सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, अर्थात् थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता और फिर चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती, जो अति-दुःखद। 1/2

— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2021

उन्होने कहा “ यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, बी.एस.पी. की यह माँग।”

2. यू.पी. सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, बी.एस.पी. की यह माँग। 2/2

— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2021

बसपा प्रमुख ने पंचायत चुनाव के कारण कोरोना संक्रमण के ग्रामीण इलाकों में फैलने की आशंका जताते हुये कहा “ इसके साथ ही, अब कोरोना प्रकोप के गाँव-देहातों में भी काफी फैलने की सम्भावना है। ऐसी स्थिति में यू.पी. सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए।”

Tags:    

Similar News