सरकार किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार: अनंत

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज विपक्षी दलों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है;

Update: 2017-07-26 11:56 GMT

नयी दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज विपक्षी दलों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है। 

 कुमार ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुये कहा, “कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेतृत्व लगातार लोकतंत्र की मर्यादा की अवहेलना कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष और सरकार दोनों चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष का उद्देश्य चर्चा की बजाय बोफोर्स तथा समझौता एक्सप्रेस के बारे में हुये ताजा खुलासों से ध्यान हटाना है।” 

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के सदस्यों ने कागज फाड़े तथा अध्यक्ष के आसन की ओर उछाले उसके बाद उन्हें तुरंत खेद प्रकट करना चाहिये था, क्षमा याचना करनी चाहिये थी। उन्होंने विपक्ष से संसद की कार्यवाही चलने देने की अपील की।  बोफोर्स और समझौता एक्सप्रेस के खुलासों के बारे में श्री कुमार ने कहा कि जो बातें मीडिया में आ चुकी हैं कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे उन्हें रोक नहीं सकते। 

Tags:    

Similar News