आम आदमी की सरकार है आप सरकार : श्रीदत्त शर्मा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार गठन होने के तीन साल पूरे होने पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से विकास यात्रा निकाली गई;

Update: 2018-02-13 13:31 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार गठन होने के तीन साल पूरे होने पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से विकास यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों की शिरकत की। 

इस अवसर पर घोंडा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। स्थानीय निवासियों ने सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीदत्त शर्मा ने कहा, तीन साल पहले दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद पहली बार लोगों को आम आदमी की सरकार बनने का एहसास हुआ है।

तीन साल के दौरान सरकार ने लोगों की बेहतरी जो काम किए वह इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किए। बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम किया। इस मौके पर विधायक श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के लिए हर पल तत्पर रहता हूं। मेरी विधानसभा के हर नागरिक का सुख-दुख मेरा है।

सभी साथियों के साथ अमित श्रीवास्तव, रविंदर मदनलाल, दीपक कुमार, रणजीत नागर, अरुण तोमर, हाजी मेहरदीन रंगरेज, नौशाद अली, शाहवेज अली, फरहान, ममता नेगी, रेणु जोशी अनिल वाजपाई, दरवेश कुमार व सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्तित थे।

Full View

Tags:    

Similar News