छत्तीसगढ़ सरकार: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून

छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का निर्णय लिया है;

Update: 2018-12-21 14:21 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के जन घोषणा पत्र में किए वादे के अनरूप प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की दिशा में पहल की है।उन्होने कार्यभार संभालने के बाद से ही इस कानून का प्रारूप बनाने के निर्देश जारी किए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री बघेल ने इस बारे में विभिन्न राज्यों में पत्रकार सुरक्षा के प्रावधानों का अध्ययन करने के साथ ही पत्रकारों,मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं विधि विशेषज्ञों आदि से सलाह कर इस कानून का एक प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत किए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News