हर वर्ग का जीवन बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है सरकार: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों को मौका परस्त करार देते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उनकी सरकार किसान, गरीब, बेरोजगार और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग का जीवन;

Update: 2018-07-22 16:38 GMT

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों को मौका परस्त करार देते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उनकी सरकार किसान, गरीब, बेरोजगार और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग का जीवन स्तर बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है।

योगी ने अावास विकास मैदान पर विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और फर्रुखाबाद जिले में 327 करोड़ रूपये की 26 विकास योजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास एंव लोकापर्ण किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि पिछली सरकार के एजेन्डे में किसान बेरोजगार,महिलायें आदि नही थे जिसके चलते समाज का यह तबका बदहाली का शिकार था लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है। हर वर्ग का जीवन स्तर सुधारने के लिये तेजी से काम चल रहा है। कोई भूखा न मरे। विधवा, वृद्ध, दिव्यागजन के लिये पेन्शन का लाभ पहुॅचाया जा रहा है।

उन्होने कहा कि भाजपा की पिछले सवा साल से आयी सरकार ने प्रदेश के आलू किसानों को सही मूल्य दिलाने के लिये केन्द्र सरकार के सहयोग से ‘‘भावान्तर योजना’‘ लागू करके समर्थन मूल्य घोषित किया जिससे अब आलू उत्पादक किसानों को खुशी मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News