ग्रामीणों और किसानों के साथ है सरकार : पटेल

मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के वर्षा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया;

Update: 2020-08-31 01:56 GMT

हरदा। मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के वर्षा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और कहा कि ग्रामीणों और किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार सभी की हरसंभव मदद करेगी।

श्री पटेल ने वर्षा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की मदद के लिए कहीं स्वयं खाना बनाया तो कहीं उन्होंने राशन सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लाेगों से वर्षा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से मिलकर आश्वस्त किया कि सरकार सभी के साथ हैं। वे स्वयं को अकेला न समझे हर क्षेत्र में सरकार हर संभव मदद करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News