जीवन स्तर सुधारने के लिए सरकार प्रयासरत: मोदी

नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है;

Update: 2018-12-30 19:10 GMT

नयी दिल्ली/पोर्ट ब्लेयर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है।

कार निकोबार द्वीप समूह की यात्रा पर पहुंचे मोदी ने विकास की दिशा में की जा रही इस यात्रा में किसी को भी या देश के किसी हिस्‍से को पीछे न छोड़ने का सरकार का संकल्प दोहराया। उन्‍होंने कहा, “हमारा उद्देश्‍य दूरियों को कम करना और दिलों में घनिष्‍ठता की भावना का विकास करना है।”

प्रधानमंत्री ने द्वीप समूह की भव्‍य प्राकृतिक सुन्‍दरता, संस्‍कृति, परम्‍परा एवं कलाओं की चर्चा भी की। द्वीप समूहों की पारिवारि‍क और सामूहिक परम्‍पराओं का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारतीय समाज की लम्‍बे समय से यही ताकत रही है।

श्री मोदी ने इस समारोह में पहुंचने से ठीक पहले सुनामी स्‍मारक ‘वॉल ऑफ लॉस्‍ट सोल्‍स’ की अपनी यात्रा की चर्चा की। उन्‍होंने निकोबार द्वीप समूह के लोगों की भावना एवं सुनामी के बाद द्वीप समूह के निर्माण में उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा भी की। उन्‍होंने जनजातीय प्रमुखों तथा द्वीप समूह के विख्‍यात खिलाड़ियों के साथ बातचीत की।

एक सार्वजनिक बैठक के दौरान उन्‍होंने अरोंग में आईटीआई तथा एक आधुनिक क्रीड़ा परिसर का उद्घाटन किया।

Full View

Tags:    

Similar News