जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक सुधार के लिए सरकार कर रही पहल: जितेंद्र सिंह

डीएआरपीजी ने सितम्बर और इस माह भी जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।;

Update: 2019-10-23 16:01 GMT

नई दिल्ली । केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग (डीएआरपीजी) के प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर का दौरा करने और केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा करने के लिए कहा।

इससे पहले डीएआरपीजी ने सितम्बर और इस माह भी जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान पूरे जम्मू-कश्मीर में ई-ऑफिस को लागू करने के संबंध में तथा सरकारी कार्यालयों की क्षमता एवं अधिकारियों के प्रशिक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की थी।

केंद्रीय लोक शिकायत मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रतिमंडल ने इस दौरे पर राज्यपाल के सलाहकार के के शर्मा की ओर से संचालित लोक शिकायत विभाग की सुनवाई में भाग लिया था। उन्होंने जनता के मामलों का निवारण करने के लिए लोक शिकायत विभाग की मशनीरी के बारे में भी जानकारी हासिल की।

Full View

Tags:    

Similar News