सरकारी कंपनियों को बेच रही है सरकार : राहुल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को चहेते निजी उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इससे इन कंपनियों के कर्मचारियों में भय का माहौल है;

Update: 2019-10-18 04:16 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को चहेते निजी उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इससे इन कंपनियों के कर्मचारियों में भय का माहौल है और वह उनके साथ खड़े हैं।

श्री गांधी ने ट्वीट किया “देश के पीएसयू को सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदर बाँट कर रहे हैं, जिन्हें देश ने वर्षों की मेहनत से खड़ा किया है। यह लाखों पीएसयू कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता और भय का समय है। मै इस लूट के विरोध में उन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।”

इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें टिप्पणी करते हुए तीखा कटाक्ष किया गया है। पोस्टर में लिखा है ‘माटी के मोल एअर इंडिया ले लो, बीपीसीएल इंडिया ले लो।’

Full View

Tags:    

Similar News