मेहुल को बचा रही सरकार : कांग्रेस

पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल को लेकर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने आरोपलगाया किसरकार उसे बचाने का प्रयास कर रही है;

Update: 2019-09-27 00:54 GMT

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चौकसी को लेकर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार उसे (मेहुल) को बचाने का प्रयास कर रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ श्री ब्राउनी भारत से चौकसी का प्रत्यर्पण करना और देश के कानून के तहत उसे सजा देना चाहते हैं, लेकिन सरकार में उच्च स्तर के लोग चौकसी के बारे में सही सूचनाएं उपलब्ध नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “ मैं समझता हूं कि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार चोकसी जैसे धाेखाधड़ी और जनता के पैसे की चोरी के आरोपियों को संरक्षण दे रही है।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि श्री ब्राउनी के बयान से स्पष्ट होता है कि मौजूदा सरकार के प्रभावशाली लोग ‘हमारे मेहुल भाई’ को संरक्षण देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हाेंने सरकार ने एंटीगुआ सरकार को चोकसी के बारे में विस्तृत सूचनाएं देने और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।

Full View

Tags:    

Similar News