सरकार महंगाई और किसान के मुद्दों पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि विपक्षी दल संसद में पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामों के साथ ही किसानों की समस्या पर तीन दिन से चर्चा कराने की लगातार मांग कर रहे हैं;

Update: 2021-03-10 17:58 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने कहा है कि विपक्षी दल संसद में पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामों के साथ ही किसानों की समस्या पर तीन दिन से चर्चा कराने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इन मुद्दों पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।

राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, उप नेता आनंद शर्मा, राज्य सभा सदस्य अखिलेश सिंह और दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम, आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों और किसानों की समस्या पर संसद के दोनों सदनों में अपनी बात रखने की सरकार से मांग की जा रही है लेकिन सरकार इन मुद्दों को लेकर संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं है।

खड़गे ने कहा कि तेल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंचा दिये हैं। देश में पेट्रोल आज सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है और उनकी पार्टी सरकार से इस बारे में हिसाब पूछना चाहती थी और इसी मांग को लेकर तीन दिन से संसद में सरकार से चर्चा की गुहार लगायी जा रही है लेकिन सरकार जनता से जुड़े इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि तीन दिन से उनकी पार्टी संसद में किसानों और महंगाई के मुद्दे पर सरकार से चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए पार्टी के सदस्य लगातार प्रयास कर रहे हैं कि सरकार उनकी बात सुने और इन मुद्दों को संसद में उठाने दे, लेकिन सरकार अड़ गयी है और वह किसानों, गरीबों और मजदूरों की समस्या पर किसी की भी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।

शर्मा ने कहा कि संसद भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंच है, जहां जनता की बात रखना विपक्ष का दायित्व होता है। कांग्रेस उसी दायित्व का निर्वहन करते हुए संसद में जनता से जुड़े मुद्दे उठाना चाहती है और इसके लिए बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन से ही प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सरकार विपक्ष की इस मांग पर गौर करने को तैयार नहीं है। उनका कहना था संसद में विपक्ष को इस तरह के मुद्दे उठाने का अधिकार है और सरकार को जनता से जुड़े उसके सवालों का जवाब देना होता है।

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता ने कहा कि संसद का काम सिर्फ सरकारी कामकाज करना नहीं होता है। संसद में जनता की बात सुनी जाती है और उस पर विचार किया जाता है। संसद नियमों से चलती है और वहां जनहित के मुद्दों से जुड़ी बातों को महत्व दिया जाता है। सरकार संसद में जन विरोधी और लोकतंत्र विरोधी काम कर रही है तथा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। विपक्ष को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है और इसी का परिणाम है कि किसान आंदोलन और महंगाई पर विपक्ष की बात नहीं सुनी जा रही है।

अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकार असंवेदनशील होकर काम कर रही है और वह गरीबों तथा किसानों के बारे में बात करने को तैयार नहीं है। लोकतंत्र में इस तरह से सरकार नहीं चलती है और असंवेदनशील होकर सरकार चलाना लोकतंत्र के हित में नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि देश की सरकार को दिल्ली की सीमा पर महीनों से आंदोलन कर रहे किसान नजर नहीं आ रहे हैं। किसानों ने प्रताड़नायें झेली हैं और अपमान सहा है। सर्दी, बारिश, आंधी-तूफान में किसान धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन देश की संसद उनकी समस्या को लेकर मूक दर्शक बनी हुई है। सरकार संघर्षरत किसानों को उनके हाल में छोड़कर अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त है।

उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित किसानों की बात सुननी चाहिए। किसान आंदोलन के दौरान अब तक 300 से ज्यादा किसान दम तोड़ चुके हैं। एक दिन पहले ही एक किसान ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने वाले किसान ने कहा है कि उनकी आखिरी इच्छा है कि सरकार किसानों की बात सुने और तीनों कृषि सुधार कानून वापस ले। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये तीन सौ किसान देश के नागरिक नहीं थे जिनकी मौत पर सरकार की तरफ से संवेदना के कोई शब्द नहीं बोले गये।

Tags:    

Similar News