सरकार किसानों की बजाय कार्पोरेट घरानों के पक्ष की नीतियां बना रही है : स्वर्ण विर्क

अखिल भारतीय किसान सभा ने गुरूवार को कहा कि सरकार किसानों की बजाय कार्पोरेट घरानों के पक्ष की नीतियां बना रही है;

Update: 2023-04-06 19:54 GMT

सिरसा। अखिल भारतीय किसान सभा ने गुरूवार को कहा कि सरकार किसानों की बजाय कार्पोरेट घरानों के पक्ष की नीतियां बना रही है। वरिष्ठ किसान नेता स्वर्ण सिंह विर्क ने आज यहां किसान सभा के सोलहवें जिला सम्मेलन का उद्घटन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के हितों की नीतियाँ बनाने की बजाय अम्बानी और अडानी जैसे कार्पोरेट घरानों के पक्ष की नीतियां बना रही है । किसान आर्थिक सकंट की मार झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट अनुसार फसलों के दाम देकर एमएसपी लागू करे और उनके बैंकों और आढ़तियों के कर्ज को माफ करे। उन्होंने हाल ही में हुई ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा, सब्जियों और फलों का न्यून्तम समर्थन मूल्य घोषित करने , सरपंचों से बातचीत कर उनकी मांगो को मानने के इलावा और ओटू झील की खुदाई करने की माँग की।

उन्होंने कहा कि किसान सभा का प्रत्येक गाँव में विस्तार के संकल्प के साथ 21 सदस्सीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से हरदेव जोश को जिला अध्यक्ष और प्रितपाल सिद्धू को जिला सचिव चुना गया । साथ ही भजन बाजेकां को उपप्रधान, बलराज बनी और ईकवाल नेजाडेला को सहसचिव चुना गया। गुरुतेज बराड़ को कानूनी सलाहकार, कोषाध्यक्ष रेशम सिंह करीवाला के इलावा किसान नेता रोशन सुचान को प्रेस प्रवक्ता चुना गया ।

Full View

Tags:    

Similar News