अर्थव्यवस्था की  दीर्घकालिक नीति बना रही है सरकार :पीयूष

कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के दौरान सरकार देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए दीर्घकालिक रणनीतियां बना रही है तथा विदेशों के साथ सहयोग के लिये तैयार है.;

Update: 2020-05-02 11:37 GMT

नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के दौरान सरकार देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए दीर्घकालिक रणनीतियां बना रही है तथा विदेशों के साथ सहयोग के लिये तैयार है.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विदेशों में भारतीय दूतावासों के साथ बातचीत करते हुए श्री गोयल ने उन इच्छुक देशों का स्वागत किया जो भारत के साथ कारोबार करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करते समय निष्पक्षता और सहयोग को सबसे अधिक महत्व देता है। इसी कारण से भारत ने क्षेत्रीय आर्थिक व्यापक भागीदारी (आरईसीपी) में भाग नहीं लिया। उन्होंने सलाह दी कि द्विपक्षीय या बहुपक्षीय समझौतों के लिए योजना बनाने के लिए डिजिटल रूप से जुड़ने का यह सबसे अच्छा समय है।

श्री गोयल ने अन्य देशों से कोरोना महामारी के फैलने के खिलाफ प्रयास में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित कर रही है।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय फार्मास्यूटिकल्स उद्योग न केवल भारत , बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भी दवाओं के उत्पादन और वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और विश्वास जताया कि भारत कोविड संकट के बाद की दुनिया में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा.
श्री गोयल ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी देश, विशेषकर अल्प विकसित देश आवश्यक दवाओं से वंचित न रहें। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भारत से दवा के रूप में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है , तो इसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिये लंबी अवधि में फार्मेा क्षेत्र के सतत कारोबार के लिए एक त्वरित योजना बनानी होगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News