ई. वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : गडकरी
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ई
नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ई। वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए नीतिगत बदलाव कर रही है।
श्री गडकरी ने कोविड-19 के प्रभाव तथा चुनौती से निपटने के लिए किए गए उपायों पर इलेक्टि्क वाहन उद्योग के प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के से संबोधित कर रहे थे।
श्री गडकरी ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन के लिए बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है। सरकार ने प्रदूषण रहित वाहनों के परिचालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं और उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग को ई। वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए स्वदेशीकरण पर जोर देना होगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार समस्त वाहन निर्माताओं का इस संबंध में पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से उत्पन्न बाधाओं को चुनौतियों की तरह स्वीकार करना चाहिए और लोगों को ऐसे उपकरण और मशीनरी उपलब्ध कराई जानी चाहिए जो उनकी पहुंच में हो और जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।