शासकीय हाई स्कूल तुलसी नेवरा में शाला प्रवेशोत्सव

शासकीय हाई स्कूल तुलसी नेवरा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया;

Update: 2019-07-10 19:03 GMT

तिल्दा। शासकीय हाई स्कूल तुलसी नेवरा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जहां छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत  नि:शुल्क सायकल वितरण किया गया।  तुलसी नेवरा शासकीय स्कूल में  छात्र छात्राओं द्मद्ग गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं मिठाई भी खिलाई गई।

साथ ही हाईस्कूल की छात्राओं को  सरस्वती योजना के तहत नि:शुल्क सायकल दिया गया। 

इस अवसर पर लालू वर्मा, सुखी राम वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा प्राचार्य सहित पालकगण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News