सरकार ने 12 लाख छात्रों को पूरी तरह स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया

 सरकार ने ‘स्वच्छ बच्चे-स्वस्थ भारत’ कार्यक्रम की आज शुरुआत करते हुए केन्द्रीय विद्यालय के 12 लाख छात्रों को पूरी तरह स्वस्थ बनाने का संकल्प व्यक्त किया;

Update: 2017-08-21 18:13 GMT

कोच्चि।  सरकार ने ‘स्वच्छ बच्चे-स्वस्थ भारत’ कार्यक्रम की आज शुरुआत करते हुए केन्द्रीय विद्यालय के 12 लाख छात्रों को पूरी तरह स्वस्थ बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यहां के वी नैड (अलुवा) स्थित केन्द्रीय विद्यालय में इस कार्यक्रम के तहत फिजिकल हेेल्थ और फिजिकल प्रोफाइल कार्ड लांच किया।

उन्होंने कहा कि केरल के केन्द्रीय विद्यालय अन्य राज्यों की तुलना में अधिक गुणवत्तायुक्त शिक्षा छात्रों को प्रदान कर रहे हैं लेकिन बच्चों को पूरी तरह स्वस्थ बनाए रखने की जरूरत है तभी स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकेगा।

 जावडेकर ने इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों, जिला कलेक्टर मोहम्मद वाई सफीरुल्ला और केन्द्रीय विद्यालय के आयुक्त यू एन खवारे से भी बातचीत की।
समारोह में स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ भारत पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

स्वस्थ बच्चे स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल में हर बच्चे को एक घंटे तक खेल-कूद के कार्यक्रम में भाग लेना होगा और शिक्षकों और अभिभावकों को भी बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
 

Tags:    

Similar News