बिहार में सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सरकारी बस पड़ाव के पास अपराधियों ने कल देर रात लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की गोली मारकर हत्या;

Update: 2019-07-15 13:39 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सरकारी बस पड़ाव के पास अपराधियों ने कल देर रात लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि भागलपुर स्थित पीएचईडी विभाग में कार्यरत कर्मचारी गौतम यादव (40) किसी काम के सिलसिले में बस पड़ाव के पास गया हुआ था तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों तत्काल पता नहीं चल सका है।इस मामले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News