सरकार ने डोकलाम में चीनी सेना की खबरों का खंडन किया

सरकार ने सिक्किम की सीमा के निकट डोकलाम क्षेत्र में चीन की सेना की गतिविधियों को लेकर आ रहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों का आज खंडन किया और स्पष्ट किया कि क्षेत्र में 28 अगस्त से यथास्थिति कायम है

Update: 2017-10-06 23:16 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने सिक्किम की सीमा के निकट डोकलाम क्षेत्र में चीन की सेना की गतिविधियों को लेकर आ रहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों का आज खंडन किया और स्पष्ट किया कि क्षेत्र में 28 अगस्त से यथास्थिति कायम है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने डोकलाम को लेकर हाल की प्रेस रिपोर्टें देखीं हैं। गतिरोध वाले स्थान से 28 अगस्त को दोनों सेनाओं के पीछे हटने के बाद से वहां एवं आसपास कोई नई गतिविधि नहीं हुई है।” प्रवक्ता ने कहा, “क्षेत्र में यथास्थिति कायम है। इससे विपरीत जो भी रिपोर्ट आ रहीं हैं, वे गलत हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News