सरकार प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को विकास की ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध और जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य कर रही है;
आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को विकास की ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध और जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य कर रही है ।
मुख्यमंत्री ने यह विचार शनिवार को आगरा में दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित ‘तरक्की का राजमार्ग’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश अपनी पहचान खोता जा रहा था, उसे पुनः प्राप्त करने के लिये प्रदेश सरकार ने जो कार्य किए हैं, उसकी मिसाल स्थापित हुई और प्रदेश पुनः अपनी पहचान बना सका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य कर रही है। जब प्रदेश की 23 करोड़ जनता को खुशहाली मिलेगी, तभी हमें संतुष्टि होगी।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुम्भ सुव्यवस्था, सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों को पूरा करते हुए सम्पन्न हुआ। यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि करीब 24 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुम्भ को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। इसी प्रकार लोक सभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न ढंग से बिना पुनर्मतदान के सम्पन्न कराया गया। यह दर्शाता है कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल स्थापित हुआ है।