प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने सरकार प्रतिबद्ध - चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने समेत उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराने सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कार्य भी शुरू हो गए ह;

Update: 2020-05-29 13:33 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने समेत उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराने सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कार्य भी शुरू हो गए हैं।

श्री चौहान ने यहां हवाईपट्टी पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि इसी क्रम में राज्य में मनरेगा के तहत तेजी से कार्य प्रारंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से सभी जूझ रहे हैं और इसका मुकाबला हम सभी को मिलकर करना है।

उन्होंने अन्य राज्यों से लौट रहे श्रमिकों से अनुरोध किया कि वे पैदल चलकर बिल्कुल नहीं आएं। सरकार उनके लिए अावश्यक व्यवस्थाएं कर रही है। घर लौट रहे श्रमिकों के भोजन पानी की व्यवस्था भी सरकारी स्तर पर की जा रही है।

इसके पहले विशेष विमान से श्री चौहान के अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी पहुंचे। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह भी मौजूद थीं।

बाद में सभी कटनी रवाना हो गए, जहां वे गृहस्थ दिवंगत संत दद्दाजी की तेरहवीं से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News