भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने के सरकार के दावे झूठे: कांग्रेस

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढने के सरकार के दावों को गलत बताते हुए आज कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी मानक गिर रहे हैं और वह घिसट-घिसट कर चल रही है;

Update: 2018-01-04 16:57 GMT

नयी दिल्ली। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढने के सरकार के दावों को गलत बताते हुए आज कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी मानक गिर रहे हैं और वह घिसट-घिसट कर चल रही है। 

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से देश ही नहीं विदेशों के मंचों से भी बुलंद आवाज में लगभग हर रोज दावा किया जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ रही है।

उन्होंने कहा कि वह आंकडों के साथ यह बताना चाहते हैं कि यह दावा सिरे से गलत है क्योंकि अर्थव्यवस्था के सभी मानक गिर रहे हैं और यह घिसट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले तथा हड़बड़ी में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करने की हठ ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। 

उन्होंने कहा कि देश में निवेश दर 34 से गिरकर 27 प्रतिशत पर आ गयी है, बैंकों में जमा में भी 2 से 5 फीसदी की कमी आई है और सकल उत्पाद दर की तुलना में रिण उठाव में भी गिरावट दर्ज की गयी है। निर्यात के हालात भी बुरे हैं और विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है कि वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर व्यापार बढ रहा है लेकिन भारत में इस क्षेत्र में भी गिरावट दर्ज की गयी है। 

श्री शर्मा ने कहा कि इस सरकार के लिए राहत की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत यूपीए सरकार के समय की तुलना में बेहद कम है लेकिन विडंबना है कि सरकार उपभोक्ताओं को उसका फायदा नहीं पहुंचा रही है और वर्ष 2014 की कीमत पर ही देश में पेट्रोल मिल रहा है जबकि उस समय कच्चे तेल की कीमत 110 डालर प्रति बैरल थी और आज वही कीमत 50 डालर प्रति बैरल है। 

Full View

Tags:    

Similar News