राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय सीबीएसई खेलों का आयोजन

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शाला में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया;

Update: 2019-08-30 14:23 GMT

बेमेतरा। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शाला में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

छात्र छात्राओं का खेल 8:30 बजे चालू हुआ। लगभग 86 बच्चे शामिल हुए और विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। जिसमें खो-खो कबड्डी दौड़ सहित अन्य खेल शामिल है।

 बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम लक्ष्मी लहरें, दूसरा मानसी सिग, तीसरा सृष्टि सोरी एवं बालक वर्ग में अनिकेत प्रथम, द्वितीय अंषु मनीष, तृतीय कबड्डी में बालिका वर्ग में कक्षा सातवीं कप्तान माहीनूर अली बालक वर्ग में सातवी कप्तान सुयष वर्मा अपने साथियों सहित विजेता रहें।

इस सभी खेलों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया एवं सहयोग की। सर्वप्रथम प्रधान पाठक अषोक मिश्रा नें कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविष्वास जागृत होता है तथा शरीर के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। 

आयोजन कोच ज्योति ठाकुर, रेणुका अग्रवाल एवं मनोज निषाद के द्वारा प्रतियोगिता को संचालित किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News