अहमदाबाद में पलटी सरकारी बस, बालिका की मौत
गुजरात में अहमदाबाद जिले के कोठ क्षेत्र में सरकारी बस के अचानक पलट जाने से एक बालिका की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये
By : एजेंसी
Update: 2018-07-12 16:43 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के कोठ क्षेत्र में सरकारी बस के अचानक पलट जाने से एक बालिका की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि बगोदरा-भावनगर राजमार्ग पर अहमदाबाद से भावनगर की ओर जा रही स्लीपर एसटी बस अचानक बेकाबू होकर बुधवार की रात पलट गयी। हादसे में बस सवार सिंहोर निवासी हीराभाई की ढाई साल की पुत्री धरतीबेन की मौके पर मौत हो गयी तथा पांच अन्य लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।