तेलंगाना में सरकारी बस पुल से गिरी, 10 यात्री घायल
तेलंगाना में भदाद्री-कोठागुडेम जिले में रेड्डीपालेम के नजदीक आज एक सरकारी बस के पुल से गिर जाने के कारण 10 यात्री घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-11 13:44 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना में भदाद्री-कोठागुडेम जिले में रेड्डीपालेम के नजदीक आज एक सरकारी बस के पुल से गिर जाने के कारण 10 यात्री घायल हो गये।
पुलिस के मुताबिक भद्राचलम से विजयवाड़ा जा रही बस का चालक सड़क पर पानी से भरे गढ्ढे से बस को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो बैठा और बस पुल से नीचे गिर गयी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचावकार्य शुरू किया।