कर्मचारियों को सरकार ने लगाई करोड़ों की चपत : कांग्रेस
कांग्रेस ने कर्मचारी भविष्य निधि-ईपीएफ की ब्याज दरों में कटौती करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कर्मचारियों के प्रति असंवैदनशील मोदी सरकार ने 6 करोड लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लगाई;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्मचारी भविष्य निधि-ईपीएफ की ब्याज दरों में कटौती करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कर्मचारियों के प्रति असंवैदनशील मोदी सरकार ने छह करोड लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लगाई है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट किया “भारतीय जनता पार्टी सरकार ने छह करोड़ कर्मचारियों का ब्याज कम कर लगाई 1,575 करोड़ की सालाना चपत!”
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से इपीएफओ से संबद्ध छह करोड़ कर्मचारियों को नुकसान हुआ है। इएफपीओ
कॉर्पस में पैसा 10.50 लाख करोड़ रुपए है और इस पर सरकार ने ब्याज दर में कटौती 8.65 प्रतिशत से घटाकर 8.50 प्रतिशत कर दी है जिससे कर्मचारियों को सालाना नुक़सान 1,575 करोड़ रुपए का हुआ है। आखिर में उन्होंने तंज किया और कहा ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
श्रम एवं राेजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में 2019-20 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का निर्णय लिया गया है।