सड़क निर्माण की लंबाई बढ़ाने सांसद से मिले गोस्वामी

राजनांदगांव, से रामपुर-जंगलपुर की ओर बनाये जाने वाली फोरनेल सड़क संबंध में प्रदेश भाजपा कार्य समिति;

Update: 2018-02-27 18:30 GMT

राजनांदगांव। राजनांदगांव, से रामपुर-जंगलपुर की ओर बनाये जाने वाली फोरनेल सड़क संबंध में प्रदेश भाजपा कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद गोस्वामी ने विगत दिनों सांसद अभिषेक सिंह से मुलाकात कर आबादी के दृष्टिकोण से सड़क को और अधिक चौड़ी करते हुए लंबाई बढ़ाने की भी मांग की है।

श्री गोस्वामी ने यह भी बताया कि पूर्व में भी उक्त सड़क की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूणत से भी मुलाकात की थी। सांसद ने उक्त मांग को जरूरत के हिसाब से गंभीरता से लिया है।

वर्तमान में राजनांदगांव से रामपुर-जंगलपुर की ओर बढ़ रही आबादी को देखते हुए श्री गोस्वामी ेने जनहित में अपने ही पार्टी के सांसद तथा प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कर निर्माण कार्य की दिशा में कदम बढ़ाने आह्वान किया है। 

Tags:    

Similar News