हैदराबाद एफसी के लिए 21 दिसंबर तक नहीं खेलेंगे गोर्डिलो
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार भाग ले रही हैदराबाद एफसी को कुछ मैचों के लिए नेस्टर गोर्डिलो की सेवाएं नहीं मिलेंगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 17:38 GMT
नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार भाग ले रही हैदराबाद एफसी को कुछ मैचों के लिए नेस्टर गोर्डिलो की सेवाएं नहीं मिलेंगी। हैदराबाद की टीम शुक्रवार को एटीके के खिलाफ आईएसएल के 2019-20 सीजन के अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
स्पेनिश मिडफील्डर गोर्डिलो आईएसएल में हैदराबाद के लिए शुरुआती आठ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
गोर्डिलो पर 13 अगस्त को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की प्लेयर स्टेटस कमिटी ने चार महीनों का प्रतिबंध लगाया था।
एटीके के खिलाफ 21 दिसंबर को होने वाले मैच में 30 वर्षीय गोर्डिलो चयन के लिए उपलब्ध होंगे।