गोरखपुर :बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ.कफील खान के भाई पर जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मृत्यु के मामले में सुर्खियों में आये डा कफील खान के भाई पर रविवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला

Update: 2018-06-11 17:29 GMT

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मृत्यु के मामले में सुर्खियों में आये डा कफील खान के भाई पर रविवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया।

गोरखनाथ क्षेत्र के हुंमायूपुर मोहल्ले में स्कूटी सवार युवकों ने डा कफील खान के छोटे भाई और प्रापर्टी डीलर कासिफ जमील खान को गोली मारकर घायल कर दिया। कासिफ घर पर रोजा इफतार करने के बाद गोरखनाथ क्षेत्र में एक परिचित से मिलने गये हुए थे और देर रात वापस होते समय हुमायूंपुर मोहल्ले में स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें निशाना बनाकर पिस्टल से फायरिंग कर दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद कासिफ जमील पैदल चलकर एक निजी नर्सिग होम में गये जहां से आटो पकडकर दूसरे नर्सिग में पहुंच गये और घटना की जानकारी दी। हास्पिटल में घायल खान का उपचार हो रहा है डाक्टरों ने एमआरआई कराया है जिसके अनुसार गोली गर्दन में फंसी है।

पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रापर्टी डीलर की कई लोगों से रंजिश है। मामले की छानबीन चल रही है और जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जायेगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News