गोरखपुर: करंट लगने से दूल्हे के भाई की मौत

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र में टुल्लू पंप में करंट उतरने से दूल्हे के छोटे भाई की झुलस कर मृत्यु हो गयी।;

Update: 2017-12-09 12:41 GMT

गोरखपुर।  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र में टुल्लू पंप में करंट उतरने से दूल्हे के छोटे भाई की झुलस कर मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने आज यहां बताया कि खनमनगंज गांव निवासी राजू कसौधन की शादी थी और सगे संबन्धी तथा गांव के लोगों को कल रात में हल्दी की रस्म के बाद भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था। उसका भाई दीपक कसौधन (19) घर में लगे टुल्लू पंप से बर्तन धो रहा था।

इसी बीच बिजली का तार कहीं से कटा होने से टुल्लू पंप में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गया। झुलसी हालत में उसे जिला अस्पताल लेे जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घाषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घर में विवाह की चल रही तैयारी के दौरान हुए हादसे से घर में मातम छा गया।

Tags:    

Similar News