गोरखपुर: बाढ़ के पानी में डूबकर 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2017-08-17 13:54 GMT

गोरखपुर।  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर दो बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कैम्यिरगंज क्षेत्र के रावतगंज कुयीं निवासी शहनवाज (13) और शहजाद (14) कल गांव के पास कलान नाले पर बनी पुलिया पर खड़े थे कि इस बीच शहजाद पानी की तेज धारा में बह गया। साथी को बचाने के लिए शहनवाज भी पानी में कूद गया।

ग्रामीणों ने उन्हे बाहर निकाला मगर दोनो की मृत्यु हो चुकी थी। इसी क्षेत्र के अलेनाबाद टोला निवासी जगरनाथ (35) की खेत में काम करते समय नाले में बह कर डूबने से मृत्यु हो गयी। 

उन्होने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम गांव का निवासी संजय (35) की गड्डे में जमा बरसाती पानी में स्नान करते समय और पिपराइच क्षेत्र के बरौली गांव का निवासी रमेश (35) तुरा नाले पार करते समय गहरे पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। संजय के शव का फिलहाल पता नही चल सका है। 

Tags:    

Similar News