प्रधानमंत्री आवास की राशि में गोलमाल

प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान के नाम पर निकली राशि को नही देने की शिकायत प्रार्थी ने तहसीलदार तखतपुर से करते हुए राशि दिलाने की मांग की है;

Update: 2018-02-23 13:40 GMT

तखतपुर। प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान के नाम पर निकली राशि को नही देने की शिकायत प्रार्थी ने तहसीलदार तखतपुर से करते हुए राशि दिलाने की मांग की है।

सरकार ने बेघरों को घर मिल जाए इसके लिए प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास स्वीकृत कराया है परंतु पंचायतों में अधिकतर शिकायतें मिल रही है कि हितग्राहियों से सरपंच या प्रतिनिधि हस्ताक्षर लेकर राशि हड़प ले रहे है वहीं कुछ सामान देकर मकान पूरा करने का दवाब डाला जा रहा है ऐसा ही वाक्या विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुरता के आश्रित पुरेना का है जहां के हितग्राही दिलीप अनुरागी पिता राधे लाल अनुरागी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है

।जिसके तहत सरपंच ईतवारा बाई जाटवर का पुत्र भुनेश्वर जाटवर ने आवास बनाने के लिए सहमति पत्र पर दिलीप का हस्ताक्षर ले लिया और प्रथम किश्त की राशि आहरित कर लिया और सामाग्री के नाम पर छड़ सीमेंट और गिट्टी दे दिया गया तथा मकान पूरा होने के बाद शेष राशि देने की बात कहीं गई आश्वासन पर दिलीप ने मकान पूर्ण कर लिया इसके बाद प्रार्थी मांगने के लिए बार बार सरपंच और उसका पुत्र भुनेश्वर से संपर्क किया बार बार सरपंच के द्वारा राशि नही आने के बाद कही गई।

 जब दिलीप ने अपने तखतपुर स्थित आईडीबीआई बैंक के शाखा में आकर खाता की जंाच करवाया तो पता चला कि खाते से दूसरे एवं तिसरे किश्त की राशि भुनेश्वर के द्वारा धोखे से सहमति पत्र लेकर आहरित कर लिया है और जब दिलीप ने भुनेश्वर से जाकर कहा कि मेरा राशि वापस कर दो तब भुनेश्वर ने मकान निर्माण में तय से ज्यादा राशि खर्च हुई है इसलिए राशि नही देने की बात कहा गया। तब इसकी शिकायत दिलीप ने तहसीलदार से करते हुए राशि दिलाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News