गोल्फ : आयरलैंड के लॉरी ने जीता अपना पहला ओपन चैम्पियनशिप खिताब

आयरलैंड के शेन लॉरी ने इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड को हराते हुए 148वें ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया;

Update: 2019-07-22 16:25 GMT

लंदन। आयरलैंड के शेन लॉरी ने इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड को हराते हुए 148वें ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया है। 1951 के बाद उत्तरी आयरलैंड के किसी खिलाड़ी ने यहां खिताबी जीत दर्ज की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लॉरी ने अंतिम राउंड में 72 का स्कोर हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहे फ्लीटवुड से अंतिम रूप से छह स्ट्रोक आगे रहे।

अमेरिका के टोनी फिनाउ ने पार 71 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

बीते साल के चैम्पियन फ्रांसिस्को मोलीनारी को संयुक्त रूप से 11वां स्थान मिला।

खिताबी जीत के बाद लॉरी ने कहा, "गोल्फ कोर्स पर मेरे लिए यह अब तक का सबसे शानदार दिन है। ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पा रहा हूं। गोल्फ मेरे देश में काफी लोकप्रिय है और मेरी इस जीत से इस खेल को काफी बढ़ावा मिलेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News