सोना 300 रुपये चमका, चांदी 900 रुपये उछली
दिवाली और धनतेरस से पहले स्थानीय स्तर पर त्योहारी माँग आने और विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में मजबूती से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपये चमका;
नयी दिल्ली। दिवाली और धनतेरस से पहले स्थानीय स्तर पर त्योहारी माँग आने और विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में मजबूती से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपये चमककर 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 900 रुपये उछलकर 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।
कारोबारियों ने बताया कि बाजार में त्योहारी माँग है, लेकिन यह अन्य वर्षों की तरह नहीं है। इस बार माँग बेहद मामूली है। उनका कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से सोने पर कर की दर बढ़ने का असर माँग पर देखा जा रहा है।
साथ ही लोगों में खरीददारी प्रति के प्रति इस साल बहुत ज्यादा उत्साह अब तक देखने को नहीं मिला है। रुपये की तुलना में डॉलर का कमजोर पड़ना भी सोने की तेजी सीमित रहने का एक प्रमुख कारक रहा है।
कारोबारियों ने उम्मीद जताई कि दिवाली से पहले के तीन दिन बाजार में रौनक रहेगी और माँग आयेगी। वैश्विक बाजारों से दोनों कीमती धातुओं को बीते सप्ताह अच्छा समर्थन मिला।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.57 प्रतिशत यानी 20.05 डॉलर की छलाँग लगाकर गत सप्ताहांत ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,303.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.13 प्रतिशत की तेजी में 1,306.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। चाँदी हाजिर 3.39 प्रतिशत यानी 0.57 डॉलर की छलाँग लगाकर शुक्रवार को 17.37 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।