सोना 40 रुपये किलो चढ़ा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में लगभग टिकाव रहने के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपये चढ़कर 29550 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा;

Update: 2017-12-16 17:52 GMT

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में लगभग टिकाव रहने के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपये चढ़कर 29550 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 300 रुपये उछलकर 38100 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। 

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर कल कारोबार बंद होने पर कीमती धातुओं में लगभग टिकाव का रूख रहा। सोना हाजिर 1255.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। हालांकि अमेरिका सोना वायदा 0.06 प्रतिशत गिरकर 1253.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव का रूख देखा जा रहा है। अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल में हो रहे उतार चढ़ाव का असर कीमती धातुओं पर दिख रहा है । इस दौरान चांदी 16.05 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 
 

Tags:    

Similar News