गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक का गांव पहुँचने पर हुआ स्वागत
क्षेत्र के गांव दस्तमपुर के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल का नेपाल से गोल्ड मेडल जीतकर गांव लौटने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-06 03:51 GMT
जेवर। क्षेत्र के गांव दस्तमपुर के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल का नेपाल से गोल्ड मेडल जीतकर गांव लौटने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अभिषेक अग्रवाल ने नेपाल के पोखरा मे 2 से 4 फरवरी तक चले इंडो नेपाल स्पोर्ट चैंपियनशिप में भाग लेकर वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है।
रविवार को अभिषेक नेपाल से अपने गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने अभिषेक को फूल माला पहनाकर ढोल नगड़े बजाकर उसका जोरदार स्वागत किया और गांव मे मिठाई बाँटी।
इस मौके पर रोहित ठाकुर महामंत्री भाजपा, राजू सिंह, जितेंद्र सिंग, सुखवीर सिंह, ज्वाला प्रसाद, विकास शर्मा, रमेश चंद शर्मा ,जेंटर, पिंकी आदि लोग उपस्थित रहे ।गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक का गांव पहुँचने पर हुआ स्वागत।