सोना सस्ता चांदी मंहगी
जीएसटी लागू होने के बाद मूल्यवान धातुओं में व्यापार एकदम ठंडा रहा । इससे सोने तथा चांदी के भाव के भाव मिश्रित रंगत लिए रहे । आने वाले दिनों में सुधार की संभावना है;
इंदौर। जीएसटी लागू होने के बाद मूल्यवान धातुओं में व्यापार एकदम ठंडा रहा । इससे सोने तथा चांदी के भाव के भाव मिश्रित रंगत लिए रहे । आने वाले दिनों में सुधार की संभावना है।
व्यापारिक सूत्रो के अनुसार सोना सोमवार को 28900 रुपये प्रति 10 ग्राम खुलकर 28820 रुपये होकर 80 रुपये सस्ता होकर बन्द हुआ। कारोबार के मध्य सोना ऊपर में 28860 रुपये बिका वहीं नीचे में 28500 रूपये बिका वहीं चाँदी कारोबार के प्रथम दिन 36600 रुपये प्रतिकिलो खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 37700 रुपये होकर लगभग 1100 रुपये प्रतिकिलो की बढत लिये रही।
सप्ताहांत चांदी नीचे में 36500 तथा ऊपर में 37950 रुपये बिकी। वही ग्राहकी से चाँदी सिक्का 650 रुपये प्रतिनग बिका गया। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में पूछपरख बढने पर भाव में सुधार संभव होगा।सप्ताहांत विदेशी बाजारो में भाव ऊपर नीचे हुये।सप्ताहांत सोना 1228.90 डालर तथा चाँदी 15.95 सेट प्रति औंस बिकी।