तृणमूल के देव ने भाजपा के भारती घोष को किया पराजित
बंगाली सुपरस्टार तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक अधिकारी (देव) ने पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार भारती घोष को पराजित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-24 03:21 GMT
कोलकाता। बंगाली सुपरस्टार तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक अधिकारी (देव) ने पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार भारती घोष को पराजित कर दिया।
देव ने घोष को 107,973 मतों के अंतर से पराजित किया।
2014 के चुनाव में देव ने इस सीट पर भाकपा उम्मीदवार संतोष राणा को 2,60,891 मतों के अंतर से पराजित किया था।